September 22, 2024

सैर-सपाटाः ‘रिबेरा रिजाॅर्ट’ अतिथि सत्कार का अनूठा डेस्टिनेशन

देहरादूनः उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में अकेला ऐसा प्रदेश है जिसे कुदरत ने बखशीस में अपार सुंदरता दी। यही वजह है कि प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज यह पहाड़ी प्रदेश सदियों से पर्यटकों की पसंदीदा पनहागाह बना। सूबे में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी तो नए-नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन खोजे जाने लगे। जिनका नतीजा यह रहा कि आज उत्तराखंड में दर्जनों खूबसूरत पर्यटक स्थल है। राजधानी देहरादून से लेकर दयारा बुग्याल तक हिमालय के आंगन में सैकड़ों किलोमीटर लंबा कुदरती सौदर्य पसारा हुआ। इसी सौंदर्य लोक में कई ऐसे रेस्तरां, रिजाॅर्ट हैं जो पर्यटकों को स्वप्नलोक में होने का आभास दिलाते हैं। उन्हीं में से एक है ‘रिबेरा रिजाॅर्ट’।

‘रिबेरा’ के रंग

आधुनिकता को ओढ़ता देहरादून शहर न सिर्फ उत्तराखंड की राजधानी है बल्कि यह खूबसूरत पर्यटक स्थलों के लिए भी जाना जाता है। दर्जनों पर्यटक स्थलों के साथ ही शहर से सटे पहाड़ी इलाके भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर उभर रहे हैं। जहां शांत और खूबसूरत रिजाॅर्ट पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं। लेकिन आधुनिक और पहाड़ी शिल्प से निर्मित ‘रिबेरा रिजाॅर्ट’ की बात ही कुछ अलग है। राजधानी देहरादून से सटे खूबसूरत पहाड़ों के मानिंद बसे ‘रिबेरा रिजाॅर्ट’ में हर रोज आनंद का उत्सव रहता है। ढलती शाम और नदी का तेज होता संगीत इस उत्सव को दोगुना कर देता है। बांदल नदी किनारे यह रिजाॅर्ट राजधानी देहरादून के मालदेवता से 6 माइलस्टोन की दूरी पर बसाया गया है। इस रिजाॅर्ट की खूबियां बताती है कि यह अतिथि सत्कार के बेहतरीन डेस्टिनेशंस में से एक है।

मन बहलाते कुदरती नज़ारे

स्वच्छ वातावरण, मनोरम नजारे, ठंडा मौसम और नदी का बहाव ‘रिबेरा रिजाॅर्ट’ को खासा आकर्षक बनाता है। यहां की खूबसूरत, शांत और दूर नजर आने वाली बांदल नदी का बहाव मन को शांति की अनुभूति प्रदान करता है। प्राकृतिक सौंदर्य समेटे पहाडियां पर्यटकों को खूब अकार्षित करती है। इसके अलावा यहां आने वाले टूरिस्ट ट्रैकिंग का खूब मजा लेते हैं। जो यहां की कुदरती सुंदरता को अपने कैमरे में कैद किए बिना रह नहीं सकते।

ललचाते लज़ीज़ व्यंजन

‘रिबेरा रिजाॅर्ट’ अपने लज़ीज़ व्यंजनों से टूरिस्टों को अकर्षित कर रहा है। विभिन्न पहाड़ी पकवान पर्यटकों के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा पारम्परिक भारतीय व्यंजन भी अपने स्वाद से ‘रिबेरा’ में पर्यटकों का जी ललचा रहे हैं। साफ, ताजा और पौष्टिक व्यंजनों का टूरिस्ट लुत्फ उठा रहे हैं। नाॅन वेज की अगर बात करें तो विभिन्न प्रकार के चिकन, मटन और फिश से बने व्यंजन यहां उपलब्ध है। स्थानीय उत्पदों से बनी स्वादिष्ट रेसिपी आपको ललचाने को मजबूर कर देगी।

सुलभ हैं सभी सुविधाएं

‘रिबेरा’ में पर्यटकों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं हैं। वेल डेकोरेटेड रूम्स, ओपन रेस्टोरेंट, बेनक्वेट हाॅल, गार्डन, योगा पार्क, रिवर साइड व्यू प्वाइंट आदि यहां पर उपलब्ध है। इसके अलावा अगर आपका मूड खेलने का है तो यहां पर चेस, कैरम, बैडमिंटन, बाॅलीबाल और फुटबाॅल खेलने की भी सुविधा है। इतना ही नहीं ‘रिबेरा’ अपने मेहमानों को विलेज टूर, पैरागालाइडिंग और राॅक क्लाइम्बिंग भी करवाता है।

और भी हैं खास…

‘रिबेरा रिसाॅर्ट’ के आप-पास कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां आप सुगमता से जा सकते हैं। यहां से चकराता, मसूरी, टपकेश्वर, रोवर केव, बुद्धा टेम्पल, एफआरआई, आईएमए, सहस्त्रधारा, ऋषिकेश, हरिद्वार, धनौल्टी, नई टिहरी, टिहरी बांध और झील जैसे कई रमणीक स्थल भी घूमने जा सकते हैं।

कैसे पहुंचें…

सड़कः राजधानी देहरादून के मालदेवता से 6 किमी दूर है। यहां से टैक्सी या बस से जा सकते हैं।
रेलः देहरादून नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं।
वायु मार्गः दून एयरपोर्ट जौलीग्रांट नजदीक है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com