Chidambaram Arrested: हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच,CBI की गिरफ्त में पी चिदंबरम

0
INX-media-case-644x362

नई दिल्ली। पी चिदंबरम के घर पर हाई वोल्टेज ड्रामे की बीच  आखिरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम को सीबीआई टीम ने गिरफ्तार कर ही लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया । करीब 27 घंटे से गायाब रहे चिदंबरम पहले दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को बेगुनाह बताया। इस बात की भनक जैसे ही सीबीआई टीम को लगी तुरंत सीबीआई की टीम कांग्रेस  मुख्यालय पहुंच गई। लेकिन टीम को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा, क्योंकि पी चिदंबरम तबतक जोरबाग स्थित अपने आवास के लिए निकल चुके थे।

जिसके बाद सीबीआई की टीम दिल्ली के जोरबाग स्थित पी चिदंबरम के घर की ओर रवाना हो गई। सीबीआई की टीम जैसे ही जोरबाग पहुंची तो वहां सीबीआई अधिकारियों को अंदर नहीं जाने दिया गया। टीम चिदंबरम के घर की दीवार फांदकर अंदर पहुंची।

घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार जारी रहा। जिसको देखते हुए सीबीआई की टीम ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी। फौरन पुलिस की टीम भी जोरबाग में चिदंबरम के घर पर पहुंच गई. और  प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। वहीं घर में पूछ ताछ के बाद सीबीआई की टीम ने चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed