सीएम सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान की खुद को गोली मार की आत्महत्या

pramod rawat

देहरादून। मुख्यमंत्री आवास में पीएसी के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर ली है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान प्रमोद रावत ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले जवान ने छुट्टी न मिलने के चलते आत्महत्या की। परिवार में भागवत कथा होने की वजह से जवान प्रमोद रावत लगातार छुट्टी मांग रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक जवान प्रमोद रावत सीएम आवास से राजभवन के मध्य बने बैरक में था। बैरक में ही उसने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्रमोद रावत 40वीं वाहिनी पीएसी का जवान था। साल 2007 बैच के कमांडो जवान प्रमोद रावत 2016 से सीएम आवास में सुरक्षा में तैनात थे।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। एडीजी अभिनव कुमार ने बताया कि जवान प्रमोद रावत पौड़ी गढ़वाल के कफोलस्यो पट्टी ग्राम अगरोडा के रहने वाले थे। उनके परिवार वाले बीते बुधवार को ही देहरादून से गए थे। उनके गांव में भागवत पूजा है इसलिए जवान ने 16 जून से छुट्टियां मांगी थी। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। एडीजी अभिनव कुमार ने यह भी कहा कि जवान को एके-47 से गोली लगी है। इस बात की जांच की जा रही है कि जवान ने खुद को गोली मारी है या दुर्घटना बस गोली उन्हें लगी है।