September 22, 2024

देश में कमजोर पड़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए 45 दिन के सबसे कम मामले

देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने शनिवार को 1,73,790 ताजा कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। यह भारत में पिछले 45 दिन में आए सबसे कम आंकड़े हैं और इस महीने देश में तीसरी बार 200,000 से कम मामले दर्ज किए हैं।

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस बीमारी के कारण कम से कम 3,617 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल 322,512 लोगों ने वायरस से दम तोड़ दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के 1.73 लाख नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट जारी है। पिछले 45 दिनों में आज कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में 2,84,601 मरीज़ कोरोना वायरस से ठीक हुए। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,14,428 की कमी के साथ सक्रिय केसलोड 22,28,724 तक पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 2,84,601 मरीजों के ठीक होने के साथ, देश भर में अब तक कुल 2,51,78,011 ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 90.80 फीसदी हो गई है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 9.84%, से गिरकर 8.36% हो गई है। लगातार 5 दिनों में 10% से कम पॉजिविटिवी दर आ रही है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,80,048 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 34,11,19,909 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में स्वास्थ्य के अपने सबसे खराब संकट को देखने के बाद देश कोविड-19 की दूसरी लहर को हराने की तरफ बढ़ रहा है, क्योंकि दैनिक मामले और मौतें कम होने लगी हैं। मंत्रालय ने कहा, “हम कोविड-19 की दूसरी लहर की गिरावट पर हैं और मानते हैं कि यह तब भी कायम रहेगा, जब प्रतिबंधों में काफी ढील दी जाएगी।”

उन्‍होंने कहा, ”पिछले 20 दिनों से भारत में नए कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। चौबीस राज्यों ने भी पिछले सप्ताह से सक्रिय कोविड-19 मामलों में गिरावट दर्ज की है।”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com