पाक सेना के टॉप कमांडर ने कहा, 12 मिनट में इजरायल को कर देंगे तबाह
उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि इजरायल का पाकिस्तान के साथ भरोसा मजबूत नहीं रहा है। इसके संदर्भ में उन्होंने 1967 में एक यहूदी अखबार में प्रकाशित इजरायल के संस्थापक बेन गुरियन के लेख का जिक्र किया, जिसमें गुरियन ने लिखा था कि ‘वर्ल्ड जियोनिस्ट मूवमेंट को पाकिस्तान से पैदा होनेवाले खतरे को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। वह हमारे अस्तित्व के लिए खतरा है। पाकिस्तान यहूदियों से नफरत करता है और अरब के ज्यादा करीब है। यह अरब का करीबी खुद अरब से कहीं ज्यादा खतरनाक है।’
पाक कमांडर ने कहा, ‘इजरायल मानता है कि सभी फिलिस्तीनी आतंकवादी हैं और वह इस्लामिक कट्टरपंथियों और आत्मघाती हमलावरों से अपने नागरिकों की रक्षा कर रहा है। वास्तविकता बिल्कुल अलग है।’