September 22, 2024

पाकिस्तान-अमेरिका रिश्ते सुधारना चाहते हैं बिलावल भुट्टो, भारत-पाक संबंधों पर कही ये बात

अमेरिका के साथ रिश्तों को सुधारने की कोशिश में जुटे पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी फिलहाल अमेरिका में हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र में अपने एक संबोधन में भुट्टो ने कहा कि वो अमेरिका के साथ पहले जैसे प्रगाढ़ व्यापारिक रिश्तों के पक्षधर हैं. वहीं भारत के साथ खटास भरे रिश्तों को लेकर भुट्टो ने नई दिल्ली को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि उनकी ये टिप्पणी पाकिस्तानी विदेश मंत्री के तौर पर पहले अधिकारिक अमेरिकी दौरे के बीच आई है.

व्यापार-आधारित संबंधों को प्राथमिकता

अपने भाषण में बिलावल ने कहा कि हम अमेरिका के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध चाहते हैं. खासकर व्यापारिक क्षेत्र में किए गए नए समझौतों के लिए हम तैयार हैं. बता दें कि अमेरिका के साथ पाकिस्तान के संबंध उदासीन रहे हैं, खासकर बाइडन प्रशासन के शासन में. बिलवाल की अमेरिका की यात्रा पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में अभूतपूर्व गिरावट के बीच हो रही है.

दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री खान के इस दावे से शुरू हुई थी कि वाशिंगटन ने पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची. बाइडन प्रशासन ने खान के आरोपों को कई बार खारिज किया है.

बिलावल भुट्टो ने यूएन महासचिव एंटोनियो गुटारेस के साथ अपनी बैठक में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का राग छेड़ा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बिलावल भुट्टो जरदारी ने गुटारेस से ये भी कहा, ‘पाकिस्तान भारत समेत सभी पड़ोसियों के साथ शांति चाहता है. लेकिन ये तब तक संभव नहीं हो सकता है कि जब तक जम्मू-कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के संकल्पों और कश्मीरियों की इच्छा के अनुरूप नहीं हो जाता.’

बिलावल भुट्टो जरदारी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किये जाने का भी जिक्र किया.

आतंकवाद पर लगाम कसने के लिए अफगानिस्तान के तालिबान शासन पर नजर

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com