December 5, 2024

पालघर मॉब लिंचिंग: दंगा भड़काने व धार्मिक भावनाओं को उकसाने के मामले में, अर्णब गोस्वामी से साढ़े 12 घंटे पूछताछ

EWoPW2 XsAEGznM

इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के अनुसार, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और पालघर मॉब लिंचिंग पर अर्णब की टिप्पणी के बाद दर्ज एफ़आईआर के मामले में उनसे यह पूछताछ हुई है.

महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत की शिकायत के बाद नागपुर पुलिस ने यह एफ़आईआर दर्ज की थी.

उन पर आईपीसी की दंगा भड़काने, धर्म और नस्ल के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने, धार्मिक भावनाओं को उकसाने आदि से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद अर्णब ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने ऊपर दर्ज सभी एफ़आईआर को रद्द करने की मांग की थी.

जांचकर्ताओं ने अर्णब को रविवार को दो नोटिस दिए थे जिसके बाद सोमवार को सुबह 9.30 बजे वो पुलिस स्टेशन गए थे. रिपब्लिक टीवी पर जारी किए गए उनके बयान में कहा गया है कि उनसे साढ़े 12 घंटे तक पूछताछ हुई.

बयान में कहा गया है, “सोनिया गांधी पर मेरी टिप्पणी के संबंध में आज पूछताछ हो गई. मैं बिलकुल साफ़ हूं कि जो भी मैंने कहा वो सही है. पुलिस को मैंने अपने पक्ष की कहानी बताई और वो इससे संतुष्ट हैं. मैंने जांच में सहयोग किया.”