पानीपत में भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार सास-दामाद को मारी टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार, पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया

पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले के शिमला गुजरान गांव के पास एक तेज रफ्तार इको गाड़ी ने बाइक सवार सास-दामाद को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक कुछ दूरी पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
पीड़ित साहीरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 60 वर्षीय मां सकूलत (निवासी इस्सापुर खुरगान, शामली, यूपी) पिछले 15 दिनों से उसके पास रह रही थी। 21 मार्च को उसका 42 वर्षीय पति हक्कम अली अपनी सास को बाइक से घर छोड़ने शामली जा रहा था। जब वे गांव शिमला गुजरान के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही तेज रफ्तार इको गाड़ी ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, नहीं बच सकी जान
हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। वहीं, आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला किया दर्ज
परिजनों की शिकायत पर बापौली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
क्या पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ पाएगी? ताजा अपडेट के लिए बने रहें।