September 22, 2024

बोर्ड परीक्षाओं से पहले पीएम मोदी 7 अप्रैल को करेंगे ‘परीक्षा पर चर्चा’, छात्रों को देंगे सफलता के मंत्र

हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छात्रों के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 7 अप्रैल को छात्रों संग ‘परीक्षा पर चर्चा’ करेंगे और सफलता का मंत्र देंगे।  

दरअसल, पीएम मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का उद्देश्य ही है कि छात्र कैसे बोर्ड परीक्षाओं के तनाव को कम करें और किस तरह से आराम से परीक्षा दें। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के जरिए प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को एग्जाम को लेकर होने वाला तनाव दूर करने के टिप्स देते हैं।

आपको बता दें कि पीएम मोदी यह कार्यक्रम साल 2018 से कर रहे हैं। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी हर साल छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करते हैं। इस साल पीपीसी के लिए 10.39 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जानकारी के मुताबिक, 2.62 लाख शिक्षकों और 93,000 अभिभावकों ने भी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए पंजीकरण किया है। कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। 

इस कार्यक्रम के विजेता छात्रों के एक समूह को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत और उनसे सवाल पूछे का मौका मिलेगा। विजेताओं को प्रधानमंत्री के साथ उनकी ऑटोग्राफ की गई तस्वीर मिलेगी। परीक्षा पे चर्चा 1.0 कार्यक्रम का आयोजन 16 फरवरी 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में पहली बार हुआ था। इस बार इस कार्यक्रम का चौथा संस्करण है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com