September 22, 2024

कोरोना से उबरने वाले रोगियों में गंध और स्वाद की क्षमता कम हो रही

देश में कोरोना की तफ्तार धीमा पड़ रही है और ठीक होने वाले लोगों की तादाद में इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों को लेकर एक चौंकाने वाले खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि कोरोना से उबरने वाले रोगियों में गंध और स्वाद की क्षमता कम हो रही है।

जानकारी के अनुसार, जो लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं, उनमें से 5 फीसदी लोगों में गंध और स्वाद की क्षमता खो जाती है। रोगी के ठीक होने के बाद ये दोनों क्षमताएं 2 महीने तक वापस नहीं आती हैं। कोविड से उबरने वाले लोगों में कई अन्‍य समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं।

कोरोना से उबरने के बाद भी परेशानी

जो कोरोना के रोगी ठीक हो रहे हैं, वे अक्सर शरीर में दर्द की शिकायत करते हैं। इसके अलावा सांस लेने में भी दिक्कत होती है। एक मरीज ने कहा कि उसे सीढ़ियां चढ़ने में भी कठिनाई होती है और अचानक गुस्‍सा आने लगा। उन्हें कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रहना पड़ा और बुरे सपने आए। जब मरीज ने डॉक्टर से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया का हिस्सा है, यह धीरे-धीरे बेहतर होता जाएगा।

भारत में कोरोना की स्थिति

भारत में कोरोना मामलों में पिछले 3 हफ्तों से गिरावट आ रही है। एक ही दिन में 70 हजार 624 मामले भारत में आए हैं। यहां एक ही दिन में 76 हजार 745 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से देश में कुल 59 लाख 3 हजार लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में देश में कोरोना के 8 लाख 93 हजार 41 सक्रिय मामले देखे जा रहे हैं। कोरोना ने देश में कुल 1 लाख 6 हजार लोगों की मौत हुई है। देश के 18 राज्यों में कोरोना के 1 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 14 लाख 93 हजार मामले हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com