बिहार : सिक्किम की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी ज्वाइंट कमिश्नर गिरफ्तार
बिहार की राजधानी पटना में सिक्किम की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत के आरोप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर राम बाबू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पटना पुलिस की विशेष टीम ने अहले सुबह करीब तीन बजे एकलव्य सुपर-50 के हॉस्टल से उन्हें गिरफ्तार किया है। राम बाबू इस हॉस्टल के चीफ मेंटॉर हैं और पीड़िता इसी कोचिंग से मेडिकल की तैयारी कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक, एकलव्य सुपर-50 और सिक्किम सरकार के बीच एक एमओयू है और इसी के तहत वहां से छात्र और छात्राएं यहां आकर तैयारी करते हैं। पीड़िता के पिता सिक्किम में पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं।
छेड़छाड़ के इस मामले को लेकर पटना के दीघा थाना में देर रात केस दर्ज कराया गया है. सिक्किम से पटना पंहुचे परिजनों ने बिहार सरकार से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
इस पूरे मामले पर सिक्कम सरकार भी काफी गंभीर है. सिक्किम सरकार ने बिहार सरकार से इस मामले में कारावाई का अनुरोध किया था। सूत्रों के अनुसार सरकार ने राज्य पुलिस मुख्यालय को कार्रवाई का निर्देश दिया, तब जाकर पटना पुलिस की विशेष टीम ने 2005 बैच के आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार किया।