बीजेपी के लिए आसान नहीं पौड़ी लोकसभा, गणेश गोदियाल देंगे बलूनी को कड़ी टक्कर

godiyal

देहरादून। कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल को मार्च 2022 में प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद कांग्रेस की ओर से पौड़ी लोकसभा से टिकट मिलना पहला बड़ा राजनीतिक अवसर है। 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार का जिम्मेदार मानते हुए पार्टी हाईकमान के आदेश पर उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि गणेश गोदियाल की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति विधानसभा चुनाव से महज छः महीने पहले हुई थी। हालांकि पार्टी का एक बड़ा वर्ग चाहता था कि बतौर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को पूरा कार्यकाल दिया जाए।

गणेश गोदियाल पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। जो मौजूदा समय में श्रीनगर विधानसभा के तहत आता है। वे कांग्रेस से दो बार विधायक रहे। पहली मर्तबा वह 2002 में थलीसैण विधानसभा से रमेश पोखरियाल निशंक को शिकस्त देकर विधानसभा पहुंचे। वहीं 2012 में परिसीमन के बाद बनी श्रीनगर विधानसभा से जीतकर विधानसभा पहुंचे। हरीश रावत सरकार के दौरान वे बद्री-केदार समिति के अध्यक्ष भी रहे।

गणेश गोदियाल की छवि पार्टी के भरोसेमंद नेता की है। वे संघर्षशील और जुझारू नेता हैं। साल 2016 में जब पार्टी के कई दिग्गज नेता और मंत्री बगावत कर भाजपा में चले गये तब भी गणेश गोदियाल अडिग कांग्रेस में रहे। हरीश रावत सरकार के दौरान उन्होंने राठ क्षेत्र को ओबीसी क्षेत्र घोषित करवाया। समाजसेवी के तौर पर क्षेत्र में राठ महाविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने राठ क्षेत्र में उच्च शिक्षा की अलख जलाई।

गणेश गोदियाल को ऐसे समय में चुनावी समर में उतारा गया है जब कांग्रेस का हर बड़ा नेता चुनाव लड़ने में परहेज कर रहा है। और वहीं दूसरी तरफ कई नेताओं में तो भाजपा में शामिल होने की होड़ लगी है।

सत्ताधारी बीजेपी के अनिल बलूनी से है मुकाबला

भाजपा ने पौड़ी लोक सभा से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को चुनाव मैदान में उतारा है। यहां पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत मौजूदा सांसद हैं, लेकिन पार्टी हाईकमान ने इस बार सांसद अनिल बलूनी पर भरोसा जताया है। इस लिहाजा से गणेश गोदियाल की अनिल बलूनी से सीधे मुकाबला होगा।

अनिल बलूनी मोदी की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में हैं। अभी हाल ही में यहां पर उन्होंने तारामण्डल और माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास किया। जिसके लिए उन्होंने अपनी सांसद निधि से एकमुश्त 15 करोड़ रूपये जारी किए हैं।

पौड़ी लोक सभा का चुनाव अधिकतर ठाकुर बनाम ब्राहमण रहा है। लेकिन अबकी बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही ब्राहमण चेहरे मैदान में उतारे है। लिहाजा कांग्रेस इसे रैबासी बनाम प्रवासी लेकर मुद्दा बना रही है। इसके साथ ही अंकिता भण्डारी केस में कथित बीआईपी के के सवालों का सामना सत्ताधारी दल के उम्मीदवार को करना है। वहीं गणेश गोदियाल अंकिता के न्याय दिलाने के लिए उनके परिजनों के साथ खड़े हैं। पौड़ी लोकसभा क्षेत्र सैनिक बाहुल्य है। तो अग्निवीर योजना को भी कांग्रेस यहां मुद्दा बना रही है। जिसका जवाब भी सत्ताधारी दल के उम्मीदवार को देना है।