पीसी ध्यानी पिटकुल में नये प्रबंध निदेशक नियुक्त

देहरादून। पिटकुंल के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने रविवार को शहीद स्थल पर जाकर उन्हें नमन किया। शासन ने पावन ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड पिटकुल के निदेशक मानव संसाधन पीसी ध्यानी को पिटकुल का प्रबंधन निदेशक नियुक्त किया है। ऊर्जा विभाग में मौजूदा प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव पर कई गंभीर आरोप लग रहे थे। इसका संज्ञान लेते हुए शासन ने अनिल कुमार यादव की जगह पीसी ध्यानी को निदेशक मानव संसाधन के साथ प्रबंधन निदेशक पिटकुल की जिम्मेदारी सौंपी है।