पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा भाजपा पर हुए हमलावर, कहा-अब गरीब और अतिगरीब के नाम पर जनता को बांटना चाहती है भाजपा

pcc

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। प्रेस को जारी एक बयान में करन माहरा ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने हमेश गरीब जनता का अपमान किया है। अब भाजपा शोषित और वंचित जनता को गरीब और अतिगरीब के नाम पर बांटने का काम कर रही है।

करन माहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र में प्रदेश की सभी गरीब परिवारों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वायदा किया था। लेकिन अब भाजपा सरकार अपने ही वायदे से मुकर गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने साबित कर दिया है कि वह जुमला पार्टी है।

भाजपा पर तीख हमला करते हुए पीसीसी अध्यक्ष माहरा ने कहा कि भाजपा एक तरफ खाद्य पदार्थों, बिजली, पानी, परिवहन, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर जनता की जेब पर डाका डालने का काम करती है। दूसरी तरफ किसानों को गेहूं खरीद में मात्र ₹20 बोनस की घोषणा करती है जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा कर किसानों का भी मजाक उड़ाया है।

उन्होंने कहा जिस प्रकार से धामी सरकार ने कैबिनेट की बैठक कर अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रतिवर्ष 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देने का निर्णय लिया है, सर्वप्रथम यह कैबिनेट का निर्णय आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं चंपावत उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी हैं और उत्तराखंड के 25 लाख राशन कार्ड धारकों के साथ साथ 14 लाख बीपीएल व अंत्योदय गरीब कार्ड धारकों के साथ बहुत बड़ा छलावा है।

उन्होंने कहा कि गौर करने बात ये है कि ज्यादातर अंतोदय कार्ड धारकों के पास खाली गैस सिलेंडर उपलब्ध ही नहीं है। अधिकतर परिवार (अंतोदय कार्ड धारक) चूल्हा जलाने के लिए आज भी लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले पर ही निर्भर हैं। केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के नियमानुसार मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ लेने वाले व्यक्ति के पास मोबाइल नंबर होना आवश्यक है ऐसे में यह मान लेना कि सभी अंत्योदय कार्ड धारकों के पास मोबाइल उपलब्ध है और सभी गरीब सालभर में 3 मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ पा सकेंगे, यह केवल एक जुमला ही प्रतीत होता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा चंपावत उपचुनाव में लाभ लेना चाहती है। लेकिन प्रदेश की जनता समझदार एवं जागरूक है। वह धामी सरकार के झूठे वादों और जुमलो में आने वाली नहीं है। इसका जवाब प्रदेश की जनता आने वाली 31 मई को चम्बावत में देगी।