September 22, 2024

पेट्रोल-डीजल के दाम बेलगाम, लगातार 9वें दिन बढ़े दाम, जानें अपने शहर में भाव

आम आदमी को आज एकबार फिर महंगाई का झटका लगा है। तेल की कीमत में आग लगने का दौर लगातार 9वें दिन आज भी जारी रहा। तेल कंपनियों ने लगातार 9वें आज भी इसकी कीमत में इजाफा कर दिया है। रोजाना बढ़ती तेल की कीमतें नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। आज  पेट्रोल की कीमत 23 से 25 पैसे तक बढ़ी है, जबकि डीजल की कीमत में 24 से 26 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। 

इसके साथ पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार अपने उच्चतम स्तर के रिकॉर्ड को तोड़ रहा है, वहीं कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। नए साल से अब तक 21 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। जबकि इस महीने में अबतक 11 बार तेल के दाम बढ़ चुके हैं।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 89.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 79.70 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 95.75 रुपए प्रति लीटर चल रही है। वहीं डीजल भी 87.72 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। 

अगर दूसरे मेट्रो शहरों की बात करें को कोलकाता में भी पेटोल 90 के पार चल रहा है। यहां पर आज पेट्रोल 90.54 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमतें भी 83.29 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल 91.45 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है और डीजल की कीमत 84.77 रुपए प्रति लीटर है।

किस शहर में कितने रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल और डीजल

Petrol

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com