September 22, 2024

आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, दिल्ली में पेट्रोल 85 रुपये के पार

आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार बढ़ती जा रही है। तेल कंपनियों ने आज एकबार फिर डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में पेट्रोल का दाम 85 रुपये से भी ज्यादा हो गया है। मंगलवार को तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़त कर दी है।

लगातार दूसरे दिन मंगलवार को हुई इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 85.20 रुपये और डीजल 75.38 रुपये लीटर हो गया है। इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 91.80 रुपये और डीजल 82.13 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 86.63 रुपये और डीजल 78.97 रुपये लीटर और चेन्नै में पेट्रोल 87.85 रुपये और डीजल 80.67 रुपये लीटर हो गया है । दिल्ली सटे नोएडा में पेट्रोल 84.83 रुपये और डीजल 75.83 रुपये लीटर हो गया है.

इसके पहले सोमवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़त की थी। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 

पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि ऐसा करना तेल कंपिनयों की मजबूरी है। उन्होंने कहा कि ‘हमारी मुख्य चुनौती यह है कि कच्चे तेल की जरूरत का 80 फीसदी आयात करना पड़ रहा है।  कोरोना की वजह से कई तेल उत्पादक देशों ने अपने उत्पादन में कटौती कर दी है या उसे रोक दिया है। मांग एवं आपूर्ति में असंतुलन की वजह से ईंधन की कीमतों पर दबाव है।

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com