पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, यहां जानें अपने शहर में आज का रेट

oil_petrol_diesel

महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी हो गई हैं। आम आदमी को राहत देते हुए सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इससे पहले बुधवार यानी 16 जून को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं मंगलवार यानी 15 जून को  तेल के दाम स्थिर रहे थे। जबकि सोमवार 14 जून को पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे प्रति लीटर तो डीजल की कीमत में 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।

 

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का आज का रेट

 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग और कीमत में तेजी

 

हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है पेट्रोल और डीजल

पेट्रोल और डीजल की कीमत हर दिन अपने पूराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नया रिकॉर्ड बना रही है। आलम यह है कि 2014 से लेकर 2021 तक पेट्रोल 30 रुपये और डीजल 36 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही है बढ़ोतरी

आपको बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पिछले 4 मई से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रुक-रुक कर लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान अबतक पेट्रोल और डीजल की कीमत में 26 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। इन 26 दिनों में ही पेट्रोल 6.34 रुपये और डीजल 6.63 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 135 जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये से ज्यादा पर पहुंच गया है। इस साल पेट्रोल की कीमतें 13 फीसदी तक बढ़ चुकी है।

कई शहरों में 100 रुपये प्रति के पार पहुंचा पेट्रोल

आपको बता दें कि सात राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर से ज्यादा मंहगा बिक रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख के बाद  कर्नाटक में भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गया है। राजस्थान के श्री गंगानगर में देश में पेट्रोल सबसे महंगा 107.53 रुपये प्रति लीटर है।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।