लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ डीजल तो स्थिर रहे पेट्रोल के दाम, यहां जानिए आपने शहर में एक लीटर तेल का नया भाव

petrol

महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों की राहत भरी की खबर है। सरकारी तेल कंपनिया आज 20 अगस्‍त के लिए पेट्रोल और डीज़ल का नया भाव जारी कर दिया है। शुक्रवार (20 August) को लगातार दूसरे दिन सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में कटौती है। तेल कंपनियों ने आज डीजल के भाव में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है जबकि पेट्रोल के भाव आज भी स्थिर हैं।

पिछले महीने में 17 जुलाई के बाद लगातार तीसरे दिन डिजल की कीमत में कमी आई है जबकि पेट्रोल की कीमत स्थिर रहे हैं।, वहीं डीजल के कीमत 18 पैसे से 20 पैसे घटी है। ऐसा मौका चार महीने बाद आया है, जबकि सरकारी तेल कंपनियां डीजल की कीमतों में कमी कर रही हैं। लेकिन, बीते 34 दिनों से जहां पेट्रोल के दाम स्थिर हैं।

आज दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये और डीजल की कीमत 96.84 रुपये प्रति लीटर है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल का दाम 102.08 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.32 रुपये लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपये लीटर है तो डीजल 93.84 रुपये लीटर है।

देश के प्रमख शहरों में पेट्रोल और डीजल का आज का भाव

Petrol Gfx

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में सुस्ती

आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार सुस्ती का दौर जारी है। 19 अगस्त तो बाजार में इतनी गिरावट आई कि इसका दाम बीते चार महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि भारतीय बाजार में तीन पहले से ही सिर्फ डीजल की कीमतों में ही कटौती हुई है। पेट्रोल को जस का तस छोड़ दिया गया है। आपको बात दें कि 18, 19 और 20 अगस्त को डीजल की कीमत में 20 पैसे प्रतिदिन कमी आई।

आपको बता दें कि इस साल की पहली तिमाही के दौरान कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।लेकिन, चुनाव के बाद चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि, हरदीप सिंह पुरी के पेट्रोलियम मंत्री बनने के बाद बीते 18 जुलाई से इसके दाम स्थिर हैं।

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव

मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

ऐसे महंगा हो जाता है पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।