पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी, यहां जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव
महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इससे पहले सोमवार यानी 7 जून को पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। इस तरह देशभर में पेट्रोल और डीजल कल के रेट पर ही मिल रहा है।
दिल्ली में आज पेट्रोल 95.31 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा है। जबकि मुंबई में पेट्रोल का रेट 101.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 95.28 और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 96.71 रुपये और डीजल 90.92 रुपये प्रति बिक रहा है।
आपको बता दें पेट्रोल-डीजल की कीमत में जून में अबतक 4 बार चुके हैं। इससे पहले मई के महीने पेट्रोल-डीजल की कीमतें 16 बार बढ़ाईं गईं। 4 मई से लगातार 4 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे, जबकि चुनावों की वजह से इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति छाई रही थी। मई के पूरे महीने में दिल्ली में पेट्रोल के रेट 4.09 रुपये महंगा हुआ है। जबकि डीजल इस महीने 4.68 रुपये महंगा हुआ है।
अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।