September 23, 2024

पेट्रोल डीजल के दाम में कितनी हुई कटौती, यहां जाने अपने शहर में आज का भाव

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लगातार दूसरे दिन आज भी पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। इससे पहले 15 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे और डीजल की कीमत में 14 पैसे कमी की गई थी।

दिल्ली आज पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर है। जबकि मुंबई में पेट्रोल 96.82 रुपये और डीजल 87.81 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपये और डीजल 83.61 रुपये लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपये और डीजल 85.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इस महीने में अब तक सिर्फ एक बार 15 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे और डीजल की कीमत में 14 पैसे कमी की गई थी। इसके पहले तेल के दाम स्थिर रहे थे। वहीं मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी। 24 मार्च को पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 17 पैसे सस्ता हुआ था। वहीं  25 मार्च को पेट्रोल 21 और डीजल 20 पैसे पैसे सस्ता हुआ था। जबकि 30 मार्च को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था। इस कटौती के बाद पेट्रोल 61 पैसे और डीजल 60 पैसे  प्रति लीटर सस्ता हुआ।

गौरतलब है कि फरवरी महीने में लगातार 16 दिन तक तेल की कीमतों में इजाफा किया गया था। इन 16 दिनों में पेट्रोल 4.74 रुपये और डीजल 4.52 रुपये महंगा हो गया था।  

पेट्रोल-डीजल के आज के भाव

– दिल्ली में पेट्रोल 90.40 रुपये और डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर।

– मुंबई में पेट्रोल 96.83 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर।

– कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपये और डीजल 83.61 रुपये प्रति लीटर।

– चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपये और डीजल 85.75 रुपये प्रति लीटर।

– बैंगलूरु में पेट्रोल 93.43 रुपये और डीजल 85.60 रुपये प्रति लीटर।

– भोपाल में पेट्रोल 98.41 रुपये और डीजल 88.98 रुपये प्रति लीटर।

– चंडीगढ़ में पेट्रोल 86.99 रुपये और डीजल 80.43 रुपये प्रति लीटर।

– पटना में पेट्रोल 92.74 रुपये और डीजल 85.97 रुपये प्रति लीटर।

– लखनऊ में पेट्रोल 88.72 रुपये और डीजल 81.13 रुपये प्रति लीटर।

– नोएडा में पेट्रोल 88.79 रुपये और डीजल 81.19 रुपये प्रति लीटर।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com