पीएफआई बैन: अब पीएफआई का ट्विटर अकाउंट बैन, सरकार की शिकायत पर एक्शन

pfi-account-1664423652

 पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर बैन लगाने के बाद अब उसके ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार की शिकायत पर ट्विटर इंडिया ने यह एक्शन लिया है। इससे पहले कल पीएफआई पर केंद्र सरकार ने पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार देर रात जारी एक अधिसूचना में कहा गया इस संगठन के कुछ संस्थापक सदस्य ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (सिमी) के नेता हैं और पीएफआई के जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से भी जुड़े हैं। जेएमबी और सिमी दोनों ही प्रतिबंधित संगठन हैं।

PFI के कुछ कार्यकर्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय

अधिसूचना में कहा गया कि पीएफआई के ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया’ (आईएसआईएस) जैसे आतंकवादी संगठनों के साथ संबंधों के भी कई मामले सामने आए हैं। अधिसूचना में दावा किया गया कि पीएफआई और उसके सहयोगी या मोर्चे देश में असुरक्षा होने की भावना फैलाकर एक समुदाय में कट्टरता को बढ़ाने के लिए गुप्त रूप से काम कर रहे हैं, जिसकी पुष्टि इस तथ्य से होती है कि पीएफआई के कुछ कार्यकर्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए हैं।