PFI टेरर कनेक्शन पर NIA की बिहार के कई जिलों में रेड, आरोपी अतहर के ठिकानों से सबूत जुटा रही है टीम

nia-1634879491

PFI टेरर कनेक्शन मामले में आज NIA ने बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही है। NIA की टीम ने आज सुबह-सुबह एनआईए ने मोतिहारी, दरभंगा, किशनगंज, नालंदा और पटना जिले में अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। दरभंगा के उर्दू बाजार में नूरुद्दीन जंगी के घर NIA की टीम पहुंची। जहां जंगी के रिश्तेदारों से NIA ने पूछताछ की। आपको बता दें कि नूरुद्दीन जंगी को NIA ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था।  वो वकील है और संदिग्धों के लिए बेलर का काम करता था।

पटना में भी पीएफआई के सदस्य अतहर के घर पर एनआईए की टीम ने छापा मारा है। अतहर अभी जेल में बंद है। NIA की टीम आरोपी अतहर के ठिकानों से सबूत जुटा रही है।

वहीं मोतिहारी के चकिया के कुआंवा गांव में रियाज मारूफ उर्फ बबलू के घर भी NIA की टीम रेड कर रही है। रेयाज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का राज्य सचिव है। आरोप है कि रियाज PFI का मास्टर ट्रेनर है। उसके घर वालों से पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई के दफ्तर में आतंकी ट्रेनिंग कैंप का भंडाफोड़ हुआ था। हाल ही में इसकी जांच एनआईए को सौंपी गई। इस मामले में पटना पुलिस ने पीएफआई से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, अन्य कई नामजद आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पीएफआई के दफ्तर में लोगों को देश विरोधी गतिविधियों और हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। पटना में पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान बड़े बवाल की भी साजिश रची गई थी।