November 24, 2024

केदारनाथ धाम के तीर्थ यात्रियों को मिलेगी 24 घंटे चिकित्सा सुविधाः सीएम रावत

CM Photo 01 dt 02 September 2019 1

देहरादून। केदारनाथ धाम में आये देश विदेश के तीर्थ यात्रियों को अब 24 घंटे चिकित्सा सुविधा मिल पायेगी। इस के साथ ही यात्रियों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। चिकित्सालय का संचालन स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन सोसाइटी की ओर से किया जायेगा।

CM Photo 04 dt 02 September 2019

सोमवार को प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एंव मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केदारधाम पहुँच कर मंदिर के दर्शन किए। इसके पश्चात राज्यपाल, मुख्यमंत्री एंव हंस फाउण्डेशन के भोले जी महाराज व मंगला माता ने संयुक्त रूप से बेस कैम्प में स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण किया। स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय द्वारा तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। चिकित्सालय का संचालन स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन सोसाइटी, देहरादून द्वारा किया जा रहा है। 12 बैड के चिकित्सालय में 02 डाॅक्टर केदारनाथ में स्थायी रूप से रहेंगे व अस्पताल में डाॅक्टर व पैरामेडिकल सहित कुल 25 लोगों का स्टाफ है। अस्पताल में सभी प्रकार की जाँच, एक्स-रे, वेन्टीलेटर, इन्टेन्सिव केयर यूनिट(आई.सी.यू.) व अन्य सुविधायें मिलेगी। अस्पताल में महिला, पुरूष व आईसीयू वार्ड अलग-अलग है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर केदारनाथ में स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय के शुभारम्भ होने के बाद प्रदेश के चारों धामों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि जो चिकित्सक केदारनाथ में हाई अल्टीट्यूट में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए समय दे रहे हैं, वे बड़े सेवा भाव एवं समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। बहुत लम्बे समय से सरकार की कोशिश थी कि चारों धामों में जो यात्री आते हैं, उनके लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। इस अस्पताल में वेंटिलेटर, सर्जरी एवं एमआरआई की व्यवस्था भी की गई है। अस्पताल के लोकार्पण से पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया गया। उन्होंने कहा कि चारों धामों में श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *