September 22, 2024

पिथौरागढः जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण केन्द्र का किया निरीक्षण

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा आज नगरपालिका परिषद द्वारा ऐंचोली में स्थापित कूड़ा निस्तारण केंद्र एम आर एफ सेंटर का निरीक्षण किया गया।

बता दे कि इस एमआरएफ सेंटर में लगी मशीन द्वारा गीले कूड़े को कम्पोस्ट खाद में बदल देती है जिसका स्वयं निरीक्षण भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगरपालिका के अधिकारियो एवम कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गीले एवम सूखे कूड़े के उचित निस्तारण हेतु 01 सप्ताह के भीतर कार्ययोजना बनाकर तत्काल कार्य करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने खुले में कूड़ा न फेंके जाने हेतु नगरपालिका के अधिकारियो एवम कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे इस हेतु वार्डवार बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करना भी सुनिश्चित कर लें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति खुले में कूड़ा डालता फेंकता पाया जाए उस पर नगरपालिका चालान की कार्यवाही करे।

निरीक्षण में अध्यक्ष नगर पालिका राजेंद्र रावत, एसडीएम सदर अनुराग आर्य,ईओ नगरपालिका दयानंद पांडेय आदि मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com