September 22, 2024

पिटकुल प्रबंधन ने कर्मचारियों को वार्ता के लिए किया आमंत्रित, इन मुद्दो पर बनी सहमति

देहरादून। मंगलवार को उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (पिटकुल) के द्वारा वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया। पिटकुल मुख्यालय पर वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

वार्ता में प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी तथा मोर्चा की ओर से मोर्चा संयोजक श्री इंसारूल हक, हाइड्रोइलेक्ट्रिक एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष केहर सिंह,उ० बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद ध्यानी एवं प्रदीप कंसल, विद्युत संविदा संगठन के अध्यक्ष विनोद कवि, उत्तराखण्ड पावर इन्जी० एसोसिएशन से कार्तिकेय दुबे, अमित रंजन, विद्युत डिप्लोमा इन्जी एसो० से प्रदीप कुमार शर्मा, उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन से आनंद सिंह रावत, प्राविधिक कर्मचारी संघ से सुनील मोगा, ऊर्जा आरक्षित वर्ग एसोसिएशन से बीरबल के अतिरिक्त अशोक सैनी आदि ने भाग लिया।

मंगलवार की वार्ता में उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की विगत वर्ष माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुए समझौते के लंबित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रुप से संविदा कार्मिकों को डीए के भुगतान के विषय में शासन को अनुस्मारक दिए जाने पर सहमति बनी।

वेतन निर्धारण में हो रही कमी के विषय में प्रबंधन द्वारा कमेटी बनाने का निर्णय मोर्चा को अवगत कराया गया। संवर्ग परिवर्तन पर एसीपी के लिए विकल्प की व्यवस्था तथा इसके अतिरिक्त यूजेविएन लिमिटेड तथा पिटकुल मैं कर्मचारियों को इंसेंटिव भुगतान के विषय में अवगत कराया गयाद्य प्रबंधन के द्वारा लंबित सभी समस्याओं के सकारात्मक समाधान किए जाने का आश्वासन दिया गया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com