पीएम किसान की 14वीं किस्त: सरकार 28 जुलाई को खाते में डालेगी पैसा, जल्दी करें ये 3 काम
देशभर के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार पीएम किसान की 14वीं किस्त, किसानों के बैंक खाते में 28 जुलाई को डालने जा रही है। आपको बता दें कि किसान सम्मान निधि के तहत देश के पात्र के किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देश के किसानों को सरकार अभी दे रही है। हालांकि, इसके साथ ही सरकार अपात्र किसानों को बाहार भी कर रही है। इससे बचने के लिए आप अगर किसान हैं तो नीचे दिए गए तीन काम जरूर पूरा कर लें।
ई-केवाईसी जरूर पूरा कर लें
एनपीसीआई से जुड़े बैंक खाते में ही होगा भुगतान
सरकार ने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किस्त का भुगतान के लिए आधार और एनपीसीआई से जुड़े बैंक खाते को अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए सरकार ने डाक विभाग को लाभार्थियों के बैंक खाते से आधार औरएनपीसीआई को जोड़ने के लिए अधिकृत किया है। ऐसे में आपको अपने निकटतम डाकघर से संपर्क करना चाहिए और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) में एक नया (डीबीटी सक्षम) खाताखोलना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर पैसा मिलने में परेशानी हो सकती है।