‘भारत की जीवंत सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हैं ये त्योहार,’ मकर संक्रांति पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
देशभर में शुक्रवार को मकर संक्रांति, भोगली बिहू, टुसू पूजा,पोंगल, सुग्गी, भोगी, माघी, खिचड़ी, पौष पर्व और उत्तरायण का पर्व मनाया जा रहा है. इस पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, देशभर में आज हम विभिन्न त्यौहार मना रहे हैं जो भारत की जीवंत सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हैं.’मकर संक्रांति की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्रकृति के पूजन से जुड़ा यह उतस्व हर किसी के जीवन में आरोग्य और आनंद लेकर आए.’
प्रधानमंत्री ने इसके बाद कई और ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने माघ बिहू त्योहार की बधाई दी और सुख एवं समृद्धि की कामना की. उन्होंने गुजरात के लोगों को उत्तरायण की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए कहा, पोंगल तमिलनाडु की जीवंत संस्कृति का पर्याय है. इस विशेष अवसर पर, सभी को और विशेष रूप से पूरी दुनिया में फैले तमिल लोगों को मेरी बधाई. मैं प्रार्थना करता हूं कि प्रकृति के साथ हमारा बंधन और हमारे समाज में भाईचारे की भावना गहरी हो.’
Have a wonderful Uttarayan. pic.twitter.com/hHcMBzBJZP
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2022
इन नेताओं ने भी दी बधाई
इन त्योहारों पर मेरी शुभकामनाएं. विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने भी इस पर्व पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि प्रार्थना है कि यह त्यौहार सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए.उमंग भरे पर्वों-मकर संक्रांति,माघ बिहू और उत्तरायण-पर सभी को हार्दिक बधाई।प्रार्थना करता हूँ कि ये त्यौहार सबके जीवन में सुख, समृद्धि व आरोग्य लेकर आएं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई देते हुए कहा, मकर संक्रांति, पोंगल, भोगली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व के पावन अवसर पर सभी को बधाई। सभी को सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मिले. आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना.
Greetings to everyone on the auspicious occasion of Makar Sankranti, Pongal, Bhogali Bihu, Uttarayan and Paush Parva.
May everyone be blessed with peace, happiness and prosperity. Praying for your good health and wellbeing.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) January 14, 2022
अलग-अलग राज्यों में अलग नाम से जाना जाता त्योहार
बता दें कि मकर संक्रांति अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम और तरीकों से मनाया जाता है. उत्तर भारत में जहां इसे मकर संक्रांति कहा जाता है तो तमिलनाडु में पोंगल के नाम से जाना जाता है. असम में इसे माघ बिहू और गुजरात में इसे उत्तरायण कहते हैं. पंजाब और हरियाणा में इस समय नई फसल का स्वागत किया जाता है और लोहड़ी पर्व मनाया जाता है.