September 22, 2024

कोविड-19 से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए कल बैठक करेंगे पीएम मोदी

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया भर की सरकारें अलर्ट हो गई हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सरकारों को ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते पूरे यूरोप में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के लिए तैयार रहने को कहा है. ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या 45 हजार के पार हो गई है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कोविड-19 की नई लहर की आशंका के बीच उन लोगों से वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया है, जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है.

इस बीच भारत सरकार ने भी राज्यों को अलर्ट कर दिया है. देश में ओमिक्रॉन के 213 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों को पत्र लिखकर निगरानी बढ़ाने और युद्धस्तर पर काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने वैज्ञानिक प्रमाण का हवाला देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन, डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले कम से कम तीन गुना ज्यादा संक्रामक है. उन्होंने राज्यों को रोकथाम के कड़े उपाय अपनाने और जरूरत के हिसाब से स्थानीय स्तर पर नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध भी लगाने को कहा है.

सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारत और दुनिया भर में बढ़ती ओमिक्रॉन कोविड-19 वेरिएंट चिंताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करने की संभावना है। स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी बैठक करेंगे।

पीएम मोदी की बैठक की खबर से सोशल मीडिया पर बूस्टर शॉट्स की घोषणा को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। कई विदेशी देशों ने अत्यधिक-संक्रामक, अत्यधिक-संक्रामक, तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन कोरोना वायरस वेरिएंट से लड़ने के लिए एक अतिरिक्त शॉट का विकल्प चुना है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com