November 15, 2024

सीकर की जनसभा में बोले पीएम मोदी- ‘राजस्थान की करवट भी बदलेगी और मेरी गारंटी है किस्मत भी बदलेगी’

PM Modi In Rajasthan

पीएम मोदी आज सीकर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने किसान सम्मेलन को संबोधित किया। किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त किसानों के खातों में हस्तांतरित की। इसके साथ ही उन्होंने पीएम प्रणाम और किसान समृद्धि योजना की भी शुरूआत की।

इस कार्यक्रम के इतर पीएम सीकर के जिला स्टेडियम में आयोजित बीजेपी की रैली को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि यहां का जनसैलाब बता है कि आने वाले चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा। अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और मेरी गारंटी है राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी। आज राजस्थान में चारों तरफ एक ही गूंज है, जीतेगा कमल, खिलेगा कमल।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कांग्रेस की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार पैसे भेज रही है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, 10 साल में राजस्थान को टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में 1 लाख करोड़ ही दिए गए थे। बीते 9 साल में भाजपा सरकार ने टैक्स हिस्सेदारी के रूप में राजस्थान को 4 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं। जब केंद्र में 10 साल कांग्रेस की सरकार थी तब राजस्थान को सेंट्रल ग्रांट के रूप में भी करीब 50,000 करोड़ ही दिए गए थे, हमारी सरकार ने 9 साल में सेंट्रल ग्रांट के तौर पर राजस्थान को 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं