September 22, 2024

पीएम मोदी ने किया सरदारधाम भवन का उद्घाटन, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया और उसी समारोह में सरदारधाम चरण- II कन्या छात्रालय (बालिका छात्रावास) का भी “भूमि पूजन” किया गया। यह प्रतिष्ठान “भारत के लौह पुरुष,” सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित हैं।

पीएम मोदी ने उल्लेख किया कि कैसे कुछ नया करने से पहले भगवान गणेश का आह्वान किया जाता है और संयोग से सरदारधाम भवन का उद्घाटन ऐसे समय में किया जा रहा है, जब देश गणेशोत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि सरदारधाम भवन न केवल हमारी आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाएगा, बल्कि सरदार पटेल द्वारा अपने जीवन में पालन किए गए सिद्धांतों का पालन करते हुए उन्हें अपना जीवन जीने के लिए प्रेरित भी करेगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब देश 1947 में आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तो ये सभी युवा निर्णायक भूमिका में होंगे।”

 

पीएम मोदी ने 11 सितंबर को हुई विभिन्न उल्लेखनीय घटनाओं को भी याद किया, जिसमें 20 साल पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 9/11 के हमले भी शामिल थे। हालांकि, यह तिथि 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध भाषण जैसी प्रेरणादायक घटनाओं से भी जुड़ी है।

पीएम मोदी के भाषण की खास बातें

  • आज 11 सितंबर यानी 9/11 है! दुनिया के इतिहास की एक ऐसी तारीख जिसे मानवता पर प्रहार के लिए जाना जाता है। लेकिन इसी तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी- पीएम मोदी
  • एक सदी पहले ये 11 सितंबर 1893 का ही दिन था जब शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन हुआ था। आज के ही दिन स्वामी विवेकानंद ने उस वैश्विक मंच पर खड़े होकर दुनिया को भारत के मानवीय मूल्यों से परिचित कराया था। आज दुनिया ये महसूस कर रही है कि 9/11 जैसी त्रासदियों का स्थायी समाधान, मानवता के इन्हीं मूल्यों से ही होगा-पीएम मोदी
  • आज के ही दिन स्वामी विवेकानंद ने उस वैश्विक मंच पर खड़े होकर दुनिया को भारत के मानवीय मूल्यों से परिचित कराया था। आज दुनिया ये महसूस कर रही है कि 9/11 जैसी त्रासदियों का स्थायी समाधान, मानवता के इन्हीं मूल्यों से ही होगा: पीएम मोदी
  • आज 11 सितंबर को एक और बड़ा अवसर है। आज भारत के महान विद्वान, दार्शनिक और स्वतंत्रता सेनानी ‘सुब्रमण्य भारती’ जी की 100वीं पुण्यतिथि है। सरदार साहब जिस एक भारत-श्रेष्ठ भारत का विजन लेकर चलते थे, वही दर्शन महाकवि भारती की तमिल लेखनी में पूरी दिव्यता से निखरता रहा है: पीएम मोदी
  • आज इस अवसर पर मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा भी कर रहा हूं। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में सुब्रमण्य भारती जी के नाम से एक Chair स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। Tamil Studies पर ‘सुब्रमण्य भारती चेयर’ BHU के फेकल्टी ऑफ आर्ट्स में स्थापित होगी: पीएम मोदी
  • खेड़ा आंदोलन में सरदार पटेल के नेतृत्व में किसान, नौजवान, गरीब एकजुटता ने अंग्रेजी हुकूमत को झुकने पर मजबूर कर दिया था। वो प्रेरणा, वो ऊर्जा आज भी गुजरात की धरती पर सरदार साहब की गगनचुंबी प्रतिमा, ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ के रूप में हमारे सामने खड़ी है:  पीएम मोदी
  • गुजरात तो अतीत से लेकर आज तक साझा प्रयासों की ही धरती रही है। आजादी की लड़ाई में गांधी जी ने यहीं से दांडी यात्रा की शुरुआत की थी, जो आज भी आज़ादी के लिए देश के एकजुट प्रयासों का प्रतीक है:  पीएम मोदी
  • समाज के जो वर्ग, जो लोग पीछे छूट गए हैं, उन्हें आगे लाने के लिए सतत प्रयास हो रहे हैं। आज एक ओर दलितों पिछड़ों के अधिकारों के लिए काम हो रहा है, तो वहीं आर्थिक आधार पर पिछड़ गए लोगों को भी 10% आरक्षण दिया गया है: पीएम मोदी
  • भविष्य में मार्केट में कैसी स्किल की डिमांड होगी, future world में लीड करने के लिए हमारे युवाओं को क्या कुछ चाहिए होगा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति स्टूडेंट्स को शुरुआत से ही इन ग्लोबल realities के लिए तैयार करेगी: पीएम मोदी


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com