पीएम मोदी ने थपथपाई मनोहर लाल खट्टर की पीठ, कहा-हरियाणा को दशकों बाद मिली इमानदार सरकार

PM-Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झज्जर जिला के बाढ़सा क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान परिसर में नवनिर्मित इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का रिमोट से बटन दबाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे हरियाणा से बहुत कुछ सीखने को मिला है, जीवन के लंबे कालखंड में मैने हरियाणा में काम किया है, मैने वहां बहुत सरकारों को निकट से देखा है, अनेक दशकों के बाद हरियाणा को मनोहर लाल जी के खट्टर के नेतृत्व में शुद्ध रूप से इमानदारी से काम करने वाली सरकार मिली है, एक ऐसी सरकार मिली है जो दिन रात हरियाणा के उज्जवल भविष्य के लिए सोचती है।

‘मुख्यमंत्री के तौर पर खट्टर की प्रतिभा निखरकर आई है’

पीएम मोदी ने कहा कि अभी मीडिया का ध्यान ऐसी रचनात्कम और सकारात्मक बातों पर कम गया है लेकिन कभी न कभी जब हरियाणा का मूल्यांकन होगा तो पिछले 5 दशक में सबसे उत्तम, इनोवेटिव काम करने वाली दूर की सोच रखने वाली हरियाणा की सरकार है। मनोहर लाल जी को मैं सालों से जानता हूं, लेकिन मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी प्रतिभा जिस तरह से निखरकर आई है।

PM मोदी ने मनोहर लाल खट्टर को सार्वजनिक मंच से दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा कि अनेक विविध कार्यक्रमों को जिस प्रकार से मनोयोग से वो करते रहते हैं, जिस प्रकार से वे इनोवेटिव कार्य करते हैं। कभी-कभी भारत सरकार को भी लगता है कि हरियाणा का प्रयोग पूरे देश को लागू करना चाहिए। मैं जरूर कहूंगा कि मनोहर लाल जी के नेतृत्व में भाजपा की टीम ने जिस प्रकार से हरियाणा की सेवा की है और लंबी सोच के साथ जो नींव डाली है वो हरियाणा के उज्जवल भविष्य की बड़ी ताकत बनने वाली है। मनोहर लाल जी को सार्वजनिक मंच से बहुत बहुत बधाई।

‘देश के हर ज़िले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज होगा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब हम देश के हर ज़िले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज बनाने पर बल दे रहे हैं तो इसमें निजी क्षेत्र की भूमिका भी बहुत अहम है। जब मरीज़ को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ़्त में इलाज मिलता है तो उसकी सेवा होती है। ये सेवाभाव ही है जिसकी वजह से हमारी सरकार ने कैंसर की लगभग 400 दवाओं की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाए हैं।