उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्षी पार्टियों पर हमला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी पार्टियों पर हमलावर हैं. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश और केंद्र की पिछली सरकारों पर ताबड़तोड़ हमले किए. पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें घर बनवाना ही नहीं चाह रही थीं. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने 75 हजार गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत बने घरों की चाबी भी सौंपी. इसी कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखे प्रहार किए.
उन्होंने कहा, ‘भारत आज पीएम आवास योजना के तहत जितने पक्के घर बना रहा है वो दुनिया के अनेक देशों की कुल आबादी से भी अधिक हैं. 2014 से पहले जो सरकार थी उसने देश में शहरी आवास योजनाओं के तहत सिर्फ 13 लाख मकान ही मंजूर किए थे, इसमें भी सिर्फ 8 लाख मकान ही बनाए गए.’
तीन करोड़ परिवार बने लखपति
अपने कामों की गिनती करवाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है. इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर, उन्हें गरीबों को सौंपा भी जा चुका है.’
उन्होंने कहा, जो लोग पहले झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी गुजारते थे, उनके पास पक्के छत नहीं थे, ऐसे तीन करोड़ परिवारों को लखपति बनने का अवसर मिला है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में जो करीब-करीब 3 करोड़ घर बने हैं, उनकी कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे में ये लोग अब लखपति हैं.
पहले घर के लिए लोग करते थे मिन्नतें
यूपी की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘गरीबों के लिए घर बनाने का पैसा केंद्र सरकार दे रही थी, इसके बावजूद योगी जी के आने से पहले यूपी में जो सरकार थी वो गरीबों के लिए घर बनवाना ही नहीं चाहती थी. गरीबों के लिए घर बनवाने के लिए पहले जो यहां सरकार में थे हमें उनसे मिन्नतें करनी पड़ती थीं.’
उन्होंने कहा, 2017 से पहले, उत्तर प्रदेश को पीएम आवास योजना के तहत 18,000 घरों को मंजूरी मिली थी. हालांकि, सरकार ने गरीबों के लिए एक भी घर नहीं बनाए.
अखिलेश सरकार पर पीएम मोदी का निशाना
उन्होंने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश में पहले बिजली आती कम थी, जाती ज़्यादा थी और आती भी तो वहां जहां नेता चाहते थे. बिजली सुविधा नहीं, सियासत का टूल थी. सड़क सिर्फ तब बनती थी जब सिफारिश हो. अब बिजली सबको, सबजगह, एक-समान मिल रही है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80% से ज्यादा घरों का मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ऑनर हैं.’