आज पीएम मोदी की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, 3 मई के बाद पर बनेगी रणनीति
एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना वायरस के हालात पर चर्चा करेंगे। देश में कोरोना के फैल रहे प्रकोप के बीच यह तीसरी वीडियो बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक इस महामारी से निपटने के तरीके पर चर्चा के अलावा 3 मई तक लागू लॉकडाउन के आगे के हालात पर भी समीक्षा की जाएगी।
गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को राहत प्रदान करने व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में धीरे-धीरे छूट दे रही हैं, जहां मामले कम हैं। वहीं, कुछ राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है ताकि कोरोना के प्रसार को नियंत्रण किया जा सके। पीएम मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि देश इस वक्त ‘युद्ध’ के बीच में है। इसलिए लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
इन चीजों में दी गई है ढील
केंद्र सरकार ने 3 मई तक बढ़ाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्रों के आवासीय परिसरों में स्थित ऐसी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, जो उस परिसर में एकमात्र है। वहीं, बाजारों को अभी भी बंद रखा गया है। शॉपिंग मॉल को भी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। शराब दुकान पर भी प्रतिबंध जारी है। इससे पहले पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी।
लगातार बढ़ रहे हैं मामले
देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1975 नए मामले सामने आए हैं जबकि 47 लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय द्वारा रविवार की शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 5,914 लोग या तो ठीक हो चुके है अथवा अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वहीं, इस वायरस ने अब तक 826 लोगों की जान ले ली है। कुल संक्रमितों की संख्या देश में 26,917 हो चुका है जिसमें से 20,177 एक्टिव मामले हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में अब तक आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविड संक्रमितों की संख्या 7,628 हो गई है जबकि 323 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।