September 22, 2024

मणिपुर और त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी, देंगे 4,800 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्वोत्तर के दौरे पर जाएंगे, जहां वो मणिपुर और त्रिपुरा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब नगालैंड, मणिपुर समेत कई पूर्वोत्तर के राज्यों में अफस्पा हटाने की तेज हो रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक वो मणिपुर की राजधानी इंफाल में 4,800 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। जबकि, त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पीएम मोदी महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे पर नई एकीकृत टर्मिनल इमारत का उद्घाटन करेंगे और दो अहम विकास योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।

एक अन्य अहम परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर बराक नदी पर 75 करोड़ रुपये की लागत से बना इस्पात का एक पुल है जिससे इंफाल से सिलचर तक संपर्क बढ़ेगा और मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों को करीब 1,100 करोड़ रुपये की लागत से बने 2,387 मोबाइल टावर भी समर्पित करेंगे जिससे मोबाइल संपर्क में सुधार होगा। पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की मोदी की कवायद के तौर पर राज्य में पेयजल आपूर्ति की परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।

इनमें थोबल बहुउद्देशीय परियोजना की 280 करोड़ रुपये की जल संचरण प्रणाली शामिल है। एक अन्य परियोजना से तामेंगलोंग जिले के 10 इलाकों के निवासियों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा और इसकी लागत 65 करोड़ रुपये है। मोदी 51 करोड़ रुपये की लागत से सेनापति जिला मुख्यालय जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन भी करेंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com