पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से भारत को क्या मिलेगा? जानें इससे पाकिस्तान और चीन क्यों परेशान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू हो रहा है। पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है। भारत और अमेरिका ही नहीं, पूरी दुनिया की नजर इस दौरे पर टिकी है। उधर, पाकिस्तान और चीन के खेमें में हलचल भी है। दोनों देश परेशान नजर आ रहे हैं। खैर, सवाल ये उठता है कि आखिर पीएम मोदी के इस दौरे से भारत को क्या-क्या मिलेगा? पाकिस्तान और चीन मोदी के अमेरिका दौरे से क्यों परेशान है? आइए समझते हैं…