आज हैदराबाद और चेन्नई दौरे पर पीएम मोदी, 11 परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला, पांच का करेंगे उद्घाटन

modi

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई और हैदराबाद के दौरा पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी चेन्नई में 31,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें रेल, सड़क, बंदरगाह विकास से जुड़ी परियोजनाएं प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री 2,960 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पांच परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल, आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे।

ISB के 20वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे पीएम

वहीं पीएम मोदी हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB)के 20वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। 20 साल पहले 2 दिसंबर, 2001 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आईएसबी का उद्घाटन किया था।

शाम 7.40 बजे पीएम नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज शाम 5.10 बजे हैदराबाद से चेन्नई पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। शाम 7.40 बजे पीएम नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।