‘नफरत है, घोटाले हैं, तुष्टिकरण है, मन काले हैं’, संयुक्त विपक्ष पर पीएम मोदी का तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पोर्ट ब्लेटर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए टर्मिनल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि इससे व्यापार के साथ कनेक्टिविटी में सुधार होगा। साथ ही पीएम मोदी ने बेंगलुरु में हो रही विपक्ष की बैठक पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नफरत है, घोटाले हैं, तुष्टिकरण है, मन काले हैं।
व्यापार के साथ बढ़ेगी कनेक्टिविटी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की नई एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन के बाद उन्होंने अपना संबोधन भी दिया। उन्होंने कहा कि पोर्ट ब्लेयर में इस नए टर्मिनल के साथ यात्रा की आसानी में सुधार होगा। इतना ही नहीं, व्यापार और कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the New Integrated Terminal Building of Veer Savarkar International Airport in Port Blair, via video conferencing. pic.twitter.com/UXKLEk7iaV
— ANI (@ANI) July 18, 2023
4 साल में 200 से ज्यादा होंगे हवाई अड्डे
उद्घाटन के मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के विमान बेड़े को 400 से बढ़ाकर 700 किया गया है। ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों का भी चौदह हवाई अड्डों तक विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले 3 से 4 वर्षों के भीतर हवाई अड्डों की संख्या 200 को पार कर जाएगी।
पीएम ने विपक्ष को घेरा
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता ने तय कर लिया है कि हमें 2024 में वापस लाना है, इसलिए जो लोग भारत की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं, उन्होंने अपनी दुकानें खोल ली हैं।
बोले- लेबर किसी और का, प्रोडक्ट किसी और का
पीएम मोदी ने कहा कि 24 के लिए 26 होने वाले राजनीतिक दलों पर ये फिट बैठता है। पीएम ने तंज कसा कि गाना तो कोई और गा रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और है। लेबल (टैग) किसी और चीज का लगा है, लेकिन प्रोडक्ट किसी और का है। इनकी दुकानों पर जातिवाद का जहर और जबरदस्त भ्रष्टाचार की गारंटी है। अब ये सभी बेंगलुरु में हैं।
राजनीति में परिवार वालों को लेकर बोले पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में यह लोगों का, लोगों द्वारा और लोगों के लिए है। लेकिन वंशवादी राजनीतिक दलों के लिए, यह परिवार का है, परिवार द्वारा और परिवार के लिए है। परिवार पहले, राष्ट्र कुछ भी नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि यह उनका आदर्श वाक्य है। नफरत, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति है। उनके लिए केवल उनके परिवार का विकास ही मायने रखता है, देश के गरीबों का नहीं…।
#WATCH | PM Narendra Modi takes a swipe at the Opposition; says, "…Today, people of the country have already decided to bring us back in 2024. So, people who are responsible for the plight of India have opened their shops…24 ke liye 26 hone waale rajnaitik dalon par ye bada… pic.twitter.com/UewufX8MQJ
— ANI (@ANI) July 18, 2023
पीएम ने कसा तंज, जो जितना भ्रष्टाचारी, वो उतना सम्मानित
पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक पर कहा कि देश के लोग कहते हैं, ये ‘कट्टर भ्रष्टाचार सम्मेलन’ है। इस बैठक की एक और खासियत ये है कि अगर कोई करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर बाहर है तो उसे बहुत सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। यदि पूरा परिवार जमानत पर बाहर है, तो वे और ज्यादा सम्मानित हैं। यदि कोई किसी समुदाय का अपमान करता है और अदालत द्वारा दंडित किया जाता है, तो वह भी सम्मानित होता है।