September 22, 2024

“वैक्सीनेशन को लेकर भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर”-पीएम मोदी

देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणासी में कोरोना वॉरियर्स से सीधा संवाद किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद में पीएम मोदी ने कहा कि 130 करोड़ देशवासियों को टीका लगाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि वाराणसी में पहले चरण में करीब बीस हजार लोगों को वैक्सीन लग रही है, जिसके लिए 15 केंद्र बनाए गए हैं।

कोरोना वायरस काल में भारत ने दुनियाभर में जो पहचान बनाई वह हर किसी के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है। देश में आज दो-दो वैक्सीन अपना काम कर रही हैं। एक समय था जब कोरोना वायरस को लेकर देशभर के लोगों में डर पैदा हो गया था। 

अंजान दुश्मन कोरोना से लड़ने के लिए दिन-रात वैज्ञानिकों मेहनत से काम किया। उन्होंने कहा जो वैज्ञानिक कहेंगे हम वही करेंगे, क्योंकि वे आधुनिक काल के ऋषि हैं। सरकार की ओर से स्वच्छता और जल अभियान जैसे कामों ने भी इस लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाई है।

 कोरोना लाभार्थियों ने भी पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीनेशन करने का अनुभव साझा किया। मोदी ने कहा सभी कोरोना वॉरियर्स को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कोरोना जल्द वैक्सीनेशन के पहले चरण को पूरा करने की अपील की और कहा फिर दूसरा चरण आरंभ किया जाएगा। 

पीएम मोदी ने कहा कि सभी डॉक्टर्स को अपने इंस्टीट्यूट-अस्पताल में अधिक संख्या में कोरोना वॉरियर्स को टीका लगवाना चाहिए और उन्हें प्रेरित करना चाहिए। श्रृंखला चौहान ने अपना अनुभव पीएम मोदी से साझा किया। श्रृंखला ने जानकारी दी कि पहली डोज उन्होंने खुद लगवाई, फिर 87 लोगों को वैक्सीन का टीका भी लगाया।

बता दें कि देश में 16 जनवरी से देशव्यापी वैक्सीनेशन का काम आरंभ हुआ था।  करीब तीन हजार से अधिक सेंटर्स पर टीकाकरण का काम किया जा रहा है. शुरुआती चरण में करीब तीन करोड़ हेल्थवर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है, जिसके बाद कोरोना वॉरियर्स का नंबर आना है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com