September 22, 2024

टीएमसी की शिकायत के बाद 72 घंटे में हटेंगे पश्चिम बंगाल में पेट्रोल पंपों से पीएम मोदी के पोस्‍टर

टीएमसी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने अगले 72 घंटे में चुनाव प्रचार माध्यमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीन वाली तस्वीर और वीडियो हटाने का आदेश दिया है। पश्चिम बंगाल में कई पेट्रोल पंपों सहित कई सार्वजनिक जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैक्सीन लेते हुए तस्वीर वाले होर्डिंग्स लगाए गए थे। इन होर्डिंग्सों के खिलाफ टीएमसी ने आयोग में शिकायत की थी। शिकायत के बाद अब आयोग ने ऐसे पोस्टर को अगले 72 घंटे में हटाने का आदेश जारी कर दिया है।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के पास जाकर विभिन्न केंद्रीय योजनाओं और COVID-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों के विज्ञापनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नैतिक आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ पार्टी ने इसे आधिकारिक मशीनरी का दुरुपयोग बताया है और विशेष रूप से पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवियों के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं के विज्ञापन को हटाने और चुनाव पैनल के हस्तक्षेप की मांग की थी।

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
बंगाल चुनाव को लेकर आज दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। आज होने वाली बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुकुल रॉय और कैलश विजयवर्गीय, दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि आज की इस बैठक में बंगाल के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करेगी। ये बैठक दिल्ली में बुलाई गई है।

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति बैठक
5 राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर बीजेपी की आज से केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक भी है। बीजेपी की ये बैठक 2 दिनों तक चलने वाली है। बैठक शाम 7 बजे दिल्ली में शुरू होगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल होगे। खबर है कि बंगाल चुनाव के लिए आज बैठक में बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करेगी। वहीं पहली बैठक में बंगाल और असम के पहले फेज के लिए उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है।

कोर कमेटी और केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश के घर बंगाल बीजेपी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में बंगाल बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो रही है।

टीएमसी की बैठक
बंगाल चुनाव के मद्देनजर आज कोलकाता में टीएमसी की अहम बैठक दोपहर 12 बजे टीएमसी भवन में होगी। बैठक में ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, फिरहाद हाकिम समेत पार्टी के कई बड़े नेता बैठक में होंगे। वहीं टीएमसी कल सभी 294 उम्मीदवारों की लिस्ट एक साथ जारी कर सकती है। 11 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन ममता बनर्जी अपना पर्चा दाखिल करेंगी। बता दे बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक वोट डाले जाएंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com