September 22, 2024

पीएम मोदी का नए मंत्रियों को सख्त निर्देश, 15 अगस्त तक दिल्ली में रहकर करना होगा ये काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री परिषद का बुधवार को विस्तार हुआ है। शपथ ग्रहण के बाद आज सभी मंत्री अपना कार्यभार ले रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सभी मंत्रियों को सख़्त निर्देश मिले है।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोरोना काल की वजह से कोई भी मंत्री अपने इलाक़े में या कही भी जश्न नहीं मनाएगा। नेता के तौर पर सभी को अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए जश्न से दूर रहना है। साथ ही प्रधानमंत्री की तरफ़ से नवनियुक्त मंत्रियों को ये भी आदेश दिया गया है कि कोई भी नया मंत्री पंद्रह अगस्त तक दिल्ली नहीं छोड़ेंगे और यहां रहकर अपने मंत्रालय के कामकाज को समझेंगे।

मंत्रालय के काम में तेज़ी और परफॉर्मेंस के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर काम करेंगे। मंत्रालय में भ्रष्टाचार को लेकर ज़ीरो टॉलरन्स की नीति है और इस पर मंत्रियों को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।

मंत्रालय में कामकाज संभालने के बाद मंत्रियों की मुलाक़ात भाजपा कार्यकाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई, वहां भी जनसेवा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।

आज शाम पांच बजे के प्रधानमंत्री केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी करेंगे और कुछ बड़े फ़ैसले होने की भी उम्मीद है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने पूरे केंद्रीय मंत्रिमंडल यानी मंत्री परिषद की भी बैठक बुलाई है, जिसमें नये पुराने सभी 77 मंत्री कैबिनेट स्तर से लेकर राज्य मंत्री और स्वतंत्र प्रभार मंत्री सभी शामिल होंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री अपनी सरकार के आगे के कामकाज की रूप रेखा पर चर्चा करेंगे। यहां भी सभी मंत्रियों को परफॉर्मेंस पार जोर देने के लिए कहा जाएगा ।

आपको बता दें कि कल कुल 43 मंत्रियों को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई गई। इनमें 15 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री और 28 को राज्य मंत्री पद की शपथ ली थी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com