September 21, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी देशवासियों को ईद-उल-अजहा की बधाई

पूरे देश में मुस्लिम समुदाय आज बकरीद का त्योहार मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी है. उन्होंने सभी को मुबारकबाद देते हुए इस मौके पर सुख और समृद्धि के साथ समाज में एकजुटता और सद्भाव की कामना की.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ईद-उल-अज़हा की शुभकामनाएं. यह दिन सभी के लिए सुख और समृद्धि लाए. यह हमारे समाज में एकजुटता और सद्भाव की भावना को भी कायम रखे. ईद मुबारक!

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी दी बधाई

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बकरीद की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “ईद-अल-अजहा का त्योहार त्याग, विश्वास और क्षमा के महान मूल्यों का प्रतीक है. इस खुशी के अवसर पर, आइए हम सभी भाईचारे के बंधन को मजबूत करने और एक शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और प्रगतिशील समाज का निर्माण करने का दृढ़ संकल्प लें. ईद मुबारक !”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ईद मुबारक! यह शुभ अवसर सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली लाए.

देश और दुनिया में मनाई जा रही बकरीद

ईद-उल-अजहा ईद के बाद मुसलमानों का दूसरा सबसे पवित्र त्योहार है. इसे बकरा-ईद या बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. इसे हिजरी कैलेंडर के 12वें आखिरी महीने की 10वीं तारीख को मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार गुरुवार (29 जून) को मनाया जा रहा है.

गुरुवार की सुबह से मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने नमाज अदा कर सुख-समृद्धि के साथ देश में अमन व चैन की दुआ मांगी. कुर्बानी बकरीद का सबसे प्रमुख हिस्सा है. आज के दिन लोग जानवरों की कुर्बानी देते हैं. कुर्बानी को तीन हिस्सों में बांट दिया जाता है. एक हिस्सा खुद रखते हैं, दूसरा रिश्तेदारों और तीसरा गरीबों के लिए होता है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com