September 22, 2024

कोरोना की विकराल होती स्थिति पर आज सभी राज्यों के CM संग करेंगे बैठक, वैक्सीनेशन और लॉकडाउन पर भी हो सकती है बात

कोरोना को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। बैठक में कोरोना की विकराल होती स्थिति पर चर्चा होगी। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस दौरान कोरोना की स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा होगी। इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने एक हाई लेवल बैठक की थी। इस बैठक में कोरोना से जुड़े मुद्दों और टीकाकरण पर चर्चा हुई थी। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कोरोना रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है और नई लहर सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।  देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं। बैठक आज शाम 6.30 बजे होगी। पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वैक्सीनेशन पर भी चर्चा करेंगे। हाल ही में शुक्रवार को कैबिनेट सचिव, राजीव गौबा के साथ हुई बैठक में, 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को उनके बढ़ते दैनिक मामले और रोजाना हो रही मौतों के कारण महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा को गंभीर चिंता वाले राज्य के रूप में वर्गीकृत किया गया।

देश में कोरोना संक्रमण के चलते दिन ब दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में 1 लाख 26 हजार 265 लोग संक्रमित पाए गए। पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से अब तक ये पहली बार है, जब एक दिन में इतने लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके पहले 6 अप्रैल को एक दिन के अंदर 1.15 लाख लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com