जन सुरक्षा योजनायें आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को सशक्त बना रही हैं-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘नमो ऐप’ के जरिए देशभर के सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों से बात की। इस दौरान सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में भारत में बैंक खाते रखने की संख्या करीब 50-52 फीसदी थी, वही अब तीन वर्षों में 80 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुकी है और विशेष रूप से महिलाओं के बैंक खातों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा योजनायें आम जन को और खास तौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को सशक्त बना रही हैं जिससे संकट के समय वो मजबूती से खड़े रह सके। जन सुरक्षा के तहत शुरू की गई योजनाएं अलग-अलग परिस्थितियों के लिए है और काफी कम प्रीमियम पर शुरू की गई है ताकि देश में हर क्षेत्र, हर तबके, हर आयु वर्ग से जुड़े लोग इनका लाभ उठा सकें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन घटनाओं को सुनकर बहुत दुःख होता है। किसी व्यक्ति के चले जाने से उसके परिवार को जो क्षति होती है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती। लेकिन ऐसी मुश्किल घड़ी में परिवार को आर्थिक सबल मिले यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत 330 रुपये में दो लाख रुपए का बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना में अब तक लगभग साढ़े 5 करोड़ लोगों ने अपनाया है और मुसीबत में लोगों को करोड़ों रूपये का क्लेम भी दिया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि हम दुर्घटनाओं का सामना करने के लिए खुद को तैयार तो कर ही सकते हैं, आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इसी उद्देश्य से शुरू की गई थी। इसके तहत 12 रुपये सालाना के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है। पीएम मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने की अपील की है।
मोदी ने कहा कि सरकार बुजुर्गों के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार ने उनके स्वास्थ्य से लेकर उनके आर्थिक मोर्चे तक, सभी सुविधाओं को सरल बनाने का काम किया है। वृद्धावस्था से संबंधित समस्याओं की गंभीरता को महसूस करते हुए इनसे निपटने के लिए पिछले 4 वर्षों में कई नीतियां और योजनाएं बनाई गई हैं। पिछले वर्ष सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरूआत की।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 60 साल से ऊपर के नागरिक को 10 साल तक 8 फीसदी सुनिश्चित रिटर्न मिलता है। यदि रिटर्न 8 फीसदी से कम आती है तो सरकार खुद से इसकी भरपाई करती है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंदर वरिष्ठ नागरिक- मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर रिटर्न का विकल्प चुन सकते हैं। मौजूदा समय में लगभग सवा 3 लाख लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा सरकार वरिष्ठ नागरिकों को कर प्रोत्साहन भी दे रही है। उनके लिए आय पर टैक्स में छूट की मूल सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया है।