September 23, 2024

सरदार पटेल पुण्यतिथि: पीएम मोदी ट्वीट कर लौह पुरुष को दी श्रद्धांजलि, कहा- राष्ट्र को एकजुट करने के प्रयास के लिए देश रहेगा आभारी

देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 71वीं पुण्यतिथि है। भारत के बिस्मार्क और लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार पटेल 565 रियासतों के विलय के लिए जाने जाते हैं। पूरा देश आज अपने-अपने तरीके से लौह पुरुष को श्रद्दांजलि अर्पित कर रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि सरदार पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि भारत हमेशा सरदार पटेल की असाधारण सेवा, उनके प्रशासनिक कौशल और हमारे राष्ट्र को एकजुट करने के अथक प्रयासों के लिए उनका आभारी रहेगा। स्वतंत्रता के बाद बड़ी संख्या में रियासतों का भारतीय संघ में विलय कराने का श्रेय प्रमुख रूप से सरदार पटेल को ही जाता है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com