September 22, 2024

‘काशी तक पहुंचा विकास का एजेंडा’, जी-20 बैठक में बोले पीएम मोदी- ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ के सबसे पुराने शहर में स्वागत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज सोमवार (12 जून) को G-20 देशों के डेवलपमेंट मिनिस्टर की बैठक हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा, मैं ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ के सबसे पुराने जीवित शहर में आप सभी का स्वागत करता हूं. मुझे खुशी है कि जी-20 का विकास एजेंडा काशी तक भी पहुंच गया है.

पीएम ने आगे कहा, ग्लोबल साउथ के लिए विकास एक प्रमुख मुद्दा है. यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम सतत विकास लक्ष्यों को पीछे न जाने दें. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी पीछे न छूटे. ग्लोबल साउथ के देश वैश्विक कोविड महामारी से उत्पन्न व्यवधान से गंभीर रूप से प्रभावित थे और भू-राजनीतिक तनाव के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट ने एक और झटका दिया है. ऐसी परिस्थितियों में आप जो निर्णय लेते हैं उसका बहुत महत्व होता है.

काशी सदियों से ज्ञान का केंद्र- पीएम मोदी

उन्होंने कहा, काशी सदियों से ज्ञान, चर्चा, संस्कृति और अध्यात्म का केंद्र रही है. इसमें भारत की विविध विरासत का सार है और यह देश के सभी हिस्सों के लोगों के लिए रूपांतरण बिंदु के रूप में काम करता है. भारत में डिजिटलीकरण ने क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है. भारत भागीदार देशों के साथ अपने अनुभव साझा करने को इच्छुक है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com