September 22, 2024

क्या SCO समिट में होगी मोदी-जिनपिंग की मुलाकात? विदेश सचिव ने दिया ये जवाब

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने गुरुवार को यह जानकरी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर शाम समकंद के लिए रवाना होगें. उजबेकिस्तान के निमंत्रण पर पीएम मोदी वहां 22वीं शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन की काउंसिल ऑफ द हेड्स ऑफ द स्टेट में शामिल होंगे. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से गुरुवार दोपहर में बातचीत करेंगे. यह शेड्यूल रूसी प्रतिनिधिमंडल ने जारी किया है.

कई अहम मुद्दों पर हो सकती है सहमति

पीएम मोदी इस समिट में कल सुबह शामिल होंगे. बता दें कि शिखर सम्मेलन में आधिकांशतः 2 सेशन्स होते हैं. विनय ने बताया कि पहले शेसन में रिस्ट्रिक्ट सेशन होगा जिसमें केवल एससीओ के मेंबर्स ही भाग ले सकेंगे. इसके बाद एक एक्सटेंडेड सेशन जिसमें सभी आमंत्रित शीर्ष लोग हिस्सा लेंगे. हमें उम्मीद है कि इस समिट में समायिक, क्षेत्रिय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात करेंगे. इस दौरान एससीओ को भी रीफॉर्म करने और एक्पेंशन पर भी बात कीी जाएगी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com