पीएम मोदी कल करेंगे मुख्यमंत्रियों से संवाद, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी होंगे शामिल; आज कैबिनेट की अहम बैठक
देश भर में कोरोना संक्रमण से जुड़े हालात को ध्यान में रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जनवरी) को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद साधेंगे. इस बैठक में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी भाग लेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देश भर से 30 मुख्यमंत्री शामिल होंगे. उद्धव ठाकरे की तबीयत को लेकर लगातार चर्चाएं होती रही हैं. सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी होने की वजह से वे पिछले कुछ महीनों से ज्यादा सक्रिय नहीं रहे हैं. राज्य परिवहन निगम के हड़तालकर्मी कर्मचारियों से बातचीत शरद पवार कर रहे हैं. इस पर विपक्ष सवाल उठा रहा है कि सीएम अगर छुट्टी पर हैं तो शरद पवार को घोषित रूप से चार्ज क्यों नहीं दे रहे? इन सब सवालों के बीच उद्धव ठाकरे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में शामिल होंगे.
इस बीच महाराष्ट्र से जुड़ी एक और अहम बात यह कि करीब 15 मंत्री और 70 से ज्यादा विधायक कोरोना संक्रमित होने की वजह से पिछले हफ्ते राज्य मंत्रिमंडल की बैठक रद्द कर दी गई थी. मंगलवार को महाराष्ट्र और केंद्र के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद रामदास तडस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. राज्य मंत्रिमंडल की पिछले हफ्ते रद्द हुई कैबिनेट बैठक आज (12 जनवरी, बुधवार) दोपहर 3.30 बजे ऑनलाइन पद्धति से हो रही है. इस बैठक में महाराष्ट्र में कोरोना से जुड़े हालात पर चर्चा की जाएगी और इससे निपटने के लिए भावी योजनाओं पर बात होगी.
भारत रत्न लता मंगेशकर के कर्मचारी भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
मंगलवार को भारत रत्न लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. नई जानकारियों के मुताबिक उनके मुंबई के पेडर रोड स्थित घर में काम करने वाले कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हीं कर्मचारियों से लता मंगेशकर को कोरोना हुआ है. फिलहाल लता मंगेशकर का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज शुरू है.
देश और महाराष्ट्र में कोरोना से जुड़े हालात
इस बीच देश में कोरोना का कहर फिर बढ़ा है. कल के मुकाबले 15 फीसदी से ज्यादा केस सामने आए हैं. एक दिन में 1 लाख 94 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. जबकि पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना के केस थोड़े कम हुए हैं. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 33 हजार 470 और मंगलवार को 34 हजार 424 केस सामने आए. इससे पहले महाराष्ट्र का आंकड़ा लगातार 40 हजार को पार कर रहा था. मुंबई में भी मंगलवार को सोमवार के मुकाबले 2000 कम केस सामने आए. मुंबई में मंगलवार को 11 हजार 647 नए केस सामने आए. जबकि इससे पहले लगातार 20 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे थे.