प्रधानमंत्री मोदी आज लॉन्च करेंगे डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन E-RUPI, जानें इसकी खासियत और फायदे

modi--story_650_010214125958

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ई-वाउचर-आधारित डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन E-RUPI लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च करेंगे। E-RUPI के जरिए लाभार्थियों को मिलने वाले फायदे बिना लीकेज उन तक पहुंच सकेंगे, यानी बीच में कोई बिचौलिया या मध्यस्थ नहीं होगा। इससे पूरी तरह नगदरहित और संपर्करहित भुगतान होगा। E-RUPI प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को कार्ड, डिजिटल भुगतान एप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बिना वाउचर को भुनाने की अनुमति देगा।

 

E-RUPI क्या है?

 

इसे ई-रुपी प्लेटफॉर्म को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है। इसे एनपीसीआई ने अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (Unified Payments Interface) प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है।