दिल्ली सूफियाना कलामों की सरजमीं,दुनिया के सभी धर्म भारत में पले-बढ़े-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली के विज्ञान भवन में इस्लामिक हेरिटेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि जॉर्डन नरेश की मौजूदगी गर्व का विषय है और उनकी पहल सराहनीय है। पीएम मोदी ने कहा दिल्ली सूफियाना कलामों की सरजमीं है। दुनिया के सभी धर्म भारत में पले-बढ़े हैं। भारत ने दुनिया को अमन की राह दिखाई है।
पीएम ने यह भी कहा कि भारत में सभी को एक साथ लेकर चलने की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि आज भारत के मुसलमान के एक हाथ में कुरान है और दूसरे हाथ में कंप्यूटर है। देश की खुशहाली से ही सभी की खुशहाली जुड़ी है।
आतंकवाद पर भी पीएम ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ मुहिम किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। मजहब का मर्म अमानवीय नहीं हो सकता। इस मौके पर जॉर्डन नरेश ने कहा कि पूरी दुनिया एक परिवार है। दया और सहिष्णुता ही हमारे मूल्य हैं।
उन्होंने कहा कि विश्वभर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई मुस्लिम या किसी भी धर्म को टारगेट नहीं करती है। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने दया और मानवता पर ही जोर दिया है, इसी पर मैं विश्वास करता हूं और यही अपने बच्चों को भी सिखाता हूं।