दहेज उत्पीड़न मामले में अब PCS अधिकारी ज्योति मौर्य के पति से पुलिस करेगी पूछताछ, मांगे अन्य साक्ष्य
इन दिनों बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद सुर्खियों में छाया हुआ है. ग्राम पंचायत में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आलोक मौर्य ने जहां अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं तो वहीं ज्योति मौर्य ने भी दहेज उत्पीड़न समेत कई गंभीर मामलों में पति और ससुराल वालों के खिलाफ धूमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दोनों तरफ से कई तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं. वहीं अब धूमनगंज पुलिस ने भी आलोक मौर्य पर लगे दहेज उत्पीड़न केस की जांच तेज कर दी है.
ज्योति मौर्य ने अपने पति आलोक मौर्य और ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने उनसे दहेज में फॉर्चुनर कार मांगी थी. यहा नहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि उनके व्हाट्सएप का क्लोन लिंक किया गया और फिर उसमें एडिटिंग कर गंदी फोटो और वीडियो बनाई गईं. इसके साथ ही उन्होंने ज्योति मौर्य को ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की. इस मामले में ज्योति मौर्य की ओर से कुछ साक्ष्य भी पुलिस के सामने रखे गए हैं.
पुलिस ने मांगे ज्योति मौर्य से साक्ष्य
धूमनगंज थाने में दर्ज ज्योति मौर्य की शिकायत पर पुलिस भी एक्शन में आ गई है. पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए ज्योति मौर्य से अन्य साक्ष्य भी मांगे है, ताकि उनके आरोपों की पुष्टि हो सके. पुलिस का कहना है कि जो भी साक्ष्य हैं वो परिवार के बीच गोपनीय हैं. इन सभी की जांच की जा रही है. इस मामले में मामले में ज्योति के पति आलोक मौर्य, उनके भाई अशोक मौर्य, विनोद मौर्य और भाभी प्रियंका मौर्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज है. इस मामले में ज्योति मौर्य और उनके पक्ष के लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, अब उनके पति और अन्य आरोपितों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.
आपको बता दें कि आलोक मौर्य ने भी अपनी पत्नी पर उन्हें जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. पति का आरोप है कि उन्होंने चतु्र्थ श्रेणी की नौकरी कर पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाई और जब वो अफसर बन गई तो उसका किसी दूसरे अधिकारी से अफेयर शुरू हो गया और वो उसे छोड़ना चाहती है.